भोपाल। व्यापमं घोटाले की जांच के लिए सीबीआई के अधिकारियों द्वारा सोमवार को देर रात केस दर्ज किया जा सकता है। इसके लिए आज सुबह से सीबीआई अफसरों का भोपाल पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। आज एसटीएफ के एआईजी राजेश सिंह चंदेल और कमल मौर्य 10.45 बजे सीबीआई के दफ्तर पहुंच गए थे। वे अपने साथ कुछ फाइलें लेकर पहुंचे। शाम को एसटीएफ के अफसरों के साथ होने वाली बैठक में दस्तावेजों की सुपुर्दगी का काम होगा। सीबीआई के कुछ अधिकारी आज सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से भोपाल पहुंचे। इसके अलावा बाकी अफसरों का दल दोपहर बाद शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचने वाला है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अफसरों की पूरी टीम के साथ शाम को एसटीएफ की बैठक होना तय माना जा रहा है। इस बैठक में ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर का सीबीआई अफसर एसटीएफ के एडीजी से मुलाकात करेगा। शाम को संभावित इस बैठक में एसटीएफ द्वारा अब तक की गई जांच के दस्तावेज सौंपे जा सकते हैं। इसके बाद देर रात तक सीबीआई केस दर्ज कर लेगी।  

STFअफसरों से बैठक के बाद शुरू करेगी काम
सीबीआई मौजूदा जांच एजेंसी एसटीएफ से अलग-अलग जिलों से दस्तावेज कैसे लेगी इस पर रणनीति नहीं बनी है। इस पर एसटीएफ के अफसरों से चर्चा के बाद काम शुरू किया जाएगा।
सीबीआई की एक टीम पत्रकार अक्षय सिंह और नम्रता डामोर की मौत से जुड़े मामले में तथ्य जुटाने आज रात में झाबुआ जिले के मेघनगर और उज्जैन जा सकती है।  कल ग्वालियर के  एसपी हरिनारायणचारी मिश्रा भोपाल आए थे, आज वे ग्वालियर लौट गए हैं।