जबलपुर। होर्डिंग एजेंसी संचालकों को दिए गए लास्ट अल्टीमेटम के बाद आज से नगर-निगम अमले ने नियम विरुद्ध तरीके से लगे होर्डिंग निकालना शुरु कर दिए हैं। आज छोटीलाइन फाटक क्षेत्र से हुई कार्रवाई की शुरुआत में अमले ने यहां होर्डिंग निकालने की कार्रवाई की।
 उल्लेखनीय है कि नगर-निगम कमिश्नर वेदप्रकाश द्वारा शनिवार को जारी आदेश में होर्डिंग एजेंसी संचालकों को अंतिम 24 घंटे की मोहलत देते हुए अपने होर्डिंग स्वयं निकाल लेने कहा गया था जिसके बाद आज से कार्रवाई शुरु कर दी गई है। नगर-निगम द्वारा आज से प्रारंभ की गई कार्रवाई का प्रशासनिक व्यय भी होर्डिंग एजेंसी संचालकों से वसूले जाने की बात कही जा रही है। होर्डिंग शाखा प्रभारी राजेश गोस्वामी के मुताबिक आज से छोटी लाइन फाटक क्षेत्र से कार्रवाई शुरु की गई है।