<span style="\\"font-size:" 14px;\\"="">जबलपुर। व्यापमं घोटाले पर भाजपा सरकार को लगातार घेर रही कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में एनएसयूआई नेताओं ने मौन जुलूस निकाल व्यापमं मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात पर भी जम कर निशाना साधा। साथ ही पाकिस्तानी वित्त मंत्री के बयान पर भी तीखा विरोध जताया।
महासचिव सागर शुक्ला, आरजीपीवी प्रभारी आशुतोष सिंह आदि शामिल हुए। उधर पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया के साथ रद्दी चौकी से सिविक सेंटर तक वाहन रैली निकाल और मानव श्रृंखला बना कर आज विरोध दर्ज कराया जाएगा। अपरान्ह तीन बजे से प्रारंभ होने वाली रैली में कांग्रेसियों से शामिल होने अपील की गई है। इधर मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस ने प्रदेश बंद को सफल बनाने पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश प्रवक्ता समीर दीक्षित के मुताबिक 16 जुलाई को छोटी-छोटी टोलियां बना कर युवक कांग्रेसी प्रतिष्ठान बंद कराने की अपील करने निकलेंगे।

जद यू का मशाल जुलूस 15 को
वहीं जनता दल युनाइटेड 15 जुलाई को मशाल जुलूस निकाल विरोध दर्ज कराएगा। जिलाध्यक्ष रामरतन यादव, इंद्र कुमार गोस्वामी,कमलेश पटेल, देवेंद्र यादव आदि के मुताबिक शाम सात बजे मालवीय चौक से मशाल जुलूस प्रारंभ होगा। जद यू द्वारा व्यापमं घोटाले के विरोध में महागठबंधन एवं 16 को महाबंद का समर्थन किया जा रहा है।