घोटाले में संघ से लेकर पूरी भाजपा शामिल: मोहन प्रकाश
ग्वालियर।
व्यापमं घोटाले के विरोध में एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस 16 जुलाई को महाबंद का आयोजन कर रही है। आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ग्वालियर में रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम दोनों नेता आज चेम्बर में व्यापारियों के बीच बैठक कर रहे हैं। शाम को भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई है।
देर शाम पहुंचे मोहन प्रकाश ने संवादाताओं से बातचीत में कहा है कि व्यापमं घोटाले में पूरी भाजपा और संघ नेतृत्व शामिल है। इसी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बचाया जा रहा है। रविवार की शाम ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस महासचिव यहां जिला कांग्रेस कार्यालय पर संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण यादव और वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखरा भी उनके साथ थे।
व्यापमं घोटाले के विरोध में 16 जुलाई को किए जा रहे प्रदेश व्यापी बंद की तैयारी के सिलसिले में ग्वालियर आए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सीबीआई जांच पर भरोसा है लेकिन शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जांच में बाधा पहुंचेगी, लिहाजा उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

बंद की तैयारी, निकाली यात्रा
व्यापमं घोटाले में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर 16 जुलाई को प्रदेश व्यापी बंद की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने रविवार को शहर में जनसमर्थन यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान प्रमुख बाजारों में व्यापारियों और क्षेत्रवासियों से प्रदेश बंद को सफल बनाने के लिए सहयोग और समर्थन देने का आग्रह किया गया। यात्रा में कांग्रेस नेता मोहित जाट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। उधर कांग्रेस नेता प्रयाग सिंह  गुर्जर ने बंद को लेकर जनसंपर्क किया।