मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 03 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 70.40 करोड़ डॉलर घटकर 354.52 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले 26 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान यह 355.22 अरब डॉलर रहा था।
रिजर्व बैंक द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार, 03 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 41.01 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज की गई और यह 330.09 अरब डॉलर रह गया। स्वर्ण भंडार भी 26.59 करोड़ डॉलर घटकर 19.07 अरब डॉलर रह गया।
आलोच्य सप्ताह में विशेष आहरण अधिकार में 2.12 करोड़ डॉलर तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास सुरक्षित निधि में 68 लाख डॉलर की कमी आई और ये क्रमश: 4.04 अरब डॉलर और 1.31 अरब डॉलर पर रहा।