रियाद । साल 2020 में कोविड-19 के प्रकोप के बाद यह पहली बार है, जब सऊदी अरब विदेशी तीर्थयात्रियों को हज करने की अनुमति देगा। करीब 8 लाख 50 हजार मुसलमानों को यात्रा करने की मंजूरी देने का फैसला किया गया, जिसमें तीर्थयात्रियों के लिए खास इंतजाम किये गए है। धार्मिक स्थलों पर स्वास्थ्य और सुरक्षा के विषय पर अधिक जोर दिया गया है। पिछले दो हज यात्रा में केवल घरेलू तीर्थयात्रियों को ही अनुमति थी। सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अल-अब्दाल ने कहा कि इस्लामिक तीर्थयात्रा के दौरान 25,000 डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही 4,000 से अधिक अस्पताल के बिस्तर की व्यवस्था की गई है, ताकि तीर्थयात्रियों को दिक्कत न आए। अल-अब्दाल ने वार्षिक तीर्थयात्रा की तैयारियों पर एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हेल्थ और इंमरजेंसी सेंटर, मोबाइल हेल्थ यूनिट और वर्जुअल हेल्थ सर्विस जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तलाल अल-शल्हौब ने कहा कि अवैध तीर्थयात्रियों के प्रवेश को रोकने के लिए कड़े कदम उठाये है। सभी धार्मिक स्थलों पर कड़े सुरक्षा का प्रबंध किया गया हैं। साथ ही नियम के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के तौर पर जुर्माने की राशि भी तय की गई है।
हज यात्रियों के लिए सऊदी अरब में स्वास्थ-सुरक्षा पर रहेगी कड़ी नजर
आपके विचार
पाठको की राय