जर्मनी और स्पेन ने महिला यूरोपियन चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत दमदार जीत के साथ की। जर्मनी ने डेनमार्क को ब्रेंटफोर्ड में 4-0 से हराया। मिल्टन केंस में स्पेन में 49वें सेकंड में हुए गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फिनलैंड को 4-1 से हराया। नौवें यूरोपियन खिताब का लक्ष्य लेकर चल रही जर्मनी की टीम की ओर से लिना मैगुल (21वां मिनट), लिया शिलर (57), लिना लैटविन (78) और एलेक्जेंद्रा पोप (86) ने गोल किए। पिछली बार यूरोपियन चैंपियनशिप और महिला विश्व कप में जर्मनी का सफर क्वार्टर फाइनल तक रहा था।
वर्ष की दुनिया की श्रेष्ठ खिलाड़ी आंकी गई एलेक्सिया पुटेलास चोटिल हैं और उनकी अनुपस्थिति में स्पेन ने अच्छी शुरुआत की। एलेक्सिया के इस हफ्ते अभ्यास के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई। फिनलैंड की ओर से लिंडा ने शुरुआत में ही गोल कर दिया लेकिन स्पेन की कप्तान इर्ने ने मेरिओना की कॉर्नर किक पर हेडर से 26वें मिनट में बराबरी दिला दी। स्पेनिश खिलाड़ी एटेना बोनमैट ने कहा कि शुरुआत में यह एक मुश्किल मैच था लेकिन हमने वापसी की और यह बड़ा सकारात्मक रहा। वहीं, जर्मनी की कोच मार्टिना वोस ने कहा- हम सही राह पर थे और हमने गोल करने के कई मौके बनाए लेकिन पहले हाफ में उन्हें पूरे नहीं भुना पाए। टीम प्रयासों से जीत मिली है।