मुंबई : बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण अभिनेता रणवीर सिंह के लिए स्पेशल जगह रखती है। दीपिका पादुकोण भले ही रणवीर सिंह के साथ अपने रिश्ते को कबूल ना करें, लेकिन उनके दिल में रणवीर के लिए स्पेशल जगह है।
फिल्म पीकू की डीवीडी हाल ही में लांच की गई है लेकिन दीपिका पादुकोण इसमें शामिल नहीं हो सकी क्योंकि वह उस समय वह रणवीर सिंह के साथ लंदन में थीं। रणवीर के बर्थडे के लिए दीपिका स्पेशली उनके साथ लंदन गई थीं। ऐसे में जब उन्हें पता चला कि डीवीडी लॉन्च का प्रोग्राम भी इसी दौरान है, तो उन्होंने इस इवेंट की जगह रणवीर का साथ चुना।
डीवीडी लांच के दौरान निर्देशक शुजीत सरकार ने कहा कि दीपिका इंडिया से बाहर हैं और प्रोग्राम पहले ही डिसाइड हो गया था, इसलिए इवेंट को आगे नहीं बढ़ा सकते थे। उल्लेखनीय है कि पीकू में अमिताभ बच्चन , दीपिका पादुकोण और इरफान खान की मुख्य भूमिका है ।
बातों ही बातों में दीपिका ने कर दी दिल की बात
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय