मुंबई : डिजाइनर, स्टाइलिस्ट व एक्ट्रैस पर्निया कुरैशी ने मुंबई के  बांद्रा स्थित अपने नए अपार्टमेंट में खास इफ़्तार पार्टी रखी। इस मौके  सोनम कपूर आकर्षण का केंद्र रही जो पहली बार किसी इफ़्तार पार्टी में शरीक हुईं।
 
उनके अलावा जैकलीन फर्नांडीस,सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा, मसाबा गुप्ता, संगीता बिजलानी यहां मौजूद थीं। यहां सभी सेलेब्स काफी स्टाइलिश लुक में दिखे। बता दें कि आजकल सोनम और जैकलीन में काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है।
 
जानकारी के मुताबिक इस पार्टी  के लिए विशेष खाना रामपुर से आए शेफ ने बनाया, जिसे पकाने में 12 घंटे से भी ज्यादा समय लगा।