काबुलः अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में रविवार को एक सुरक्षा काफिला सड़क किनारे लगाए गए बम की चपेट में आ गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
एक अधिकारी ने समाचार एजैंसी सिन्हुआ को बताया, ‘‘बम विस्फोट में मारे गए 3 नागरिकों के शव और 10 घायलों को कुंदुज के अस्पतालों में पहुंचा दिया गया है।’’
अधिकारी ने बताया कि घायलों में 3 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। बम विस्फोट उस वक्त हुआ, जब सुरक्षाबलों का काफिला कुंदुज शहर के स्पिंजर मोहल्ले की मुख्य सड़क से गुजर रहा था।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘‘विस्फोट में एक सैन्य वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कई कारों और इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।
अफगानिस्तान में बम विस्फोट, 3 की मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय