लखनऊ: शनिवार को डाक्टरों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव लोगों में चर्चा का केंद्र बनीं रहीं। हो भी क्यों न आखिर उन्होंने जो अपने अंदाज से लोगों का दिल जो जीत लिया। दरअसल इस कार्यक्रम में अपर्णा यादव ने ठुमरी लोकगीत सुनाकर दर्शकों का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो.राकेश कपूर,स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन और समाज सेविका अपर्णा यादव उपस्थित थी। सामाजिक कार्यकर्ता अपर्णा यादव ने कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री अहमद हसन के निवेदन पर ठुमरी ‘जा रे बरदा पिया के देस...’ सुनाई। बता दें कि अपर्णा यादव एक अच्छी लोक गायिका भी हैं। उनकी इस प्रस्तुति से सभी अभिभूत हुए। इस सम्मान समारोह में गाना सुनाने के बाद अपर्णा यादव ने डॉक्टर्स से से निवेदन किया कि वे मरीजों के साथ अच्छे व्यवहार पर जोर दें, इससे उन्हें रोगमुक्त होने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो.राकेश कपूर मौजूद थे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने भी डॉक्टर्स को संबोधित किया। स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने डॉक्टर्स को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा पेशा मिला है जहां वे लोगों की सबसे ज्यादा मदद कर सकते हैं। इसके बदले में समाज भी उन्हें बहुत सम्मान से नवाजता है। चिकित्सकों को ईमानदारी से काम करना चाहिए।
मुलायम की छोटी बहू ने ‘ठुमरी लोकगीत’ पर जीता दर्शकों का दिल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय