जबलपुर : प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान के लिए गंभरीता से आगे कदम बढ़ा रही राज्य सरकार बेटी पैदा होने पर न केवल जश्न मनाएगी बल्कि बधाई गीत गाए जाएंगे। इसके लिए 23 हजार पंचायतों में कमेटियां गठित की जाएगी जो नजर रखेंगी कि किसके यहां बेटी हुई है। कमेटी में सरपंच-सचिव के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही प्रत्येक अांगनबाड़ी केन्द्र में हर सप्ताह मंगल दिवस मनाया जायेगा, वहीं बेटी को जन्म देने वाली माता को सरकार सम्मानित करेगी।
जानकारी के अनुसार पंचायत स्तर पर बेटी के जन्म को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। बधाई गीत के साथ ढोल भी बजेंगे। इसके लिए  पंचायतों  में सरपंच,पार्षद की अध्यक्षता में समिति गठित होगी जो कार्यक्रम आयोजित करेगी। महिला-बाल विकास ने यह निर्णय लेते हुए  समाज में बेटी के प्रति सम्मान पैदा करने तथा भ्रूण हत्या रोकने के लिए यह पहल की है।

धूम-धाम से मनाया जायेगा जन्मदिन
बताया जा रहा है कि बेटी एक साल की होने पर जिलास्तर के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उसका धूम-धाम से जन्मदिन मनाएंगे। समिति की सदस्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बालिका के जन्म के पंजीकरण के बाद जन्म-दिन समारोह करेंगी। इस समारोह में बालिका और जन्म देने वाली माताओं का सम्मान होगा।

बेटी के प्रति जागृत हो सम्मान
बताया जा रहा है कि मप्र सरकार ने ऐसी पहल करते हुए ग्रामीण विकास विभाग को निर्देशित किया है कि जन-जन तक बेटी के प्रति प्रेम और सम्मान भाव पैदा हो इसके लिए इस तरह से प्रयास किए जाएं। गांव-गांव में बालिका पैदा होने पर खुशियां मनाई जाये। आंगनवाड़ी में सप्ताह में एक दिन मनाए जाने वाले मंगल-दिवस में यह कार्यक्रम होगा। समिति की सदस्य सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता होगी। इसके अलावा स्वास्थ्य एवं महिला बाल समिति की अध्यक्ष,आशा कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सभी महिला पंच इस समिति की सदस्य होंगी।

 

  • 23 हजार पंचायतों में बनेगी समितियां
  • कमेटी में शामिल होंगे सरपंच-सचिव व अन्य जनप्रतिनिधि
  • आंगनबाड़ियों में प्रत्येक सप्ताह मनाया जायेगा मंगल दिवस
  • बेटी को जन्म देने वाली माताओं का होगा सम्मान