जबलपुर। व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा चतुर्थ श्रेणी समकक्ष कर्मचारियों के चयन हेतु आज आयोजित परीक्षा कैमरे की नजर में रही। लगातार सुर्खियों में चल रही व्यापमं परीक्षाओं की श्रंखला में इस परीक्षा की पहली बार वीडियोग्राफी कराई गई है। संभाग कमिश्नर कार्यालय के निर्देशन में कोआॅर्डिनेटर महाकोशल कॉलेज प्रशासन द्वारा जिले के कुल 34 परीक्षा केंद्रों में इसका आयोजन किया गया जहां 13 हजार 394 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
15 परसेंट अनुपस्थित
परीक्षा के लिए शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, विटनरी कॉलेज, मानकुंवरबाई गर्ल्स कॉलेज, शासकीय कला निकेतन कॉलेज आदि को केंद्र बनाया गया था जहां सुबह 10 बजे से पहले ही परीक्षार्थियों की भीड़ लगना शुरु हो गई थी। आज होने वाली परीक्षा में 2 हजार 444 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए जिसे कुल 15 हजार 838 परीक्षार्थियों का 15 प्रतिशत माना जा रहा है।
बारिश ने किया डिस्टर्ब
उधर सुबह से गिर रहे पानी ने परीक्षार्थियों को जम कर हलाकान कर दिया। आसपास के शहरों और ग्रामों से परीक्षा देने जबलपुर पहुंचे परीक्षार्थी सुबह हो रही बरसात में परेशान होते सुरक्षित ठिकाने की तलाश में भीगते रहे। हालांकि परीक्षा के पहले बारिश रुक जाने से परीक्षर्थियों को कुछ राहत जरुर मिली लेकिन परीक्षा देने के नाम पर वे पानी-पानी हो गए और ऐन वक्त पर तैयारी भी डिस्टर्ब हुई।
प्रशासन के ऐसे रहे हाल
उधर जिला प्रशासन द्वारा गठित सात उड़नदस्तों का भी अता-पता नहीं चला। पूर्वान्ह 10 बजे से प्रारंभ हो दोपहर 12:15 बजे तक चली परीक्षा के दौरान एसडीएम,तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त उड़नदस्ता टीम बमुश्किल ही कहीं दिखाई दी। जबकि प्रत्येक दल को अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम पांच केंद्रों का भ्रमण करना जरुरी था। रविवार अवकाश होने के कारण राजस्व अधिकारियों के इस ड्यूटी में झौंकने से नाराजगी की खबर है। इस मामले पर अधिक जानकारी के लिए प्रशासनिक आॅब्जर्वर बनाए गए अपर कलेक्टर अमरबहादुर सिंह ने भी मोबाइल नहीं उठाया।