रेत माफियाओ में मचा हडकंप
करैरा :
नगर सहित आस पास के क्षेत्र से की जा रही रेत की  अवैध निकासी  के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एसडीओपी डॉ. विवेक अग्रवाल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अमोला थाना क्षेत्रांतर्गत रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है ।
मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीओपी द्वारा थाना प्रभारी अमोला देवेन्द्र सिंह कुशवाह को आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त सूचना पर तत्काल  थाना प्रभारी अमोला मय फोर्स के रवाना हुए । सिरसौद चौराहे से सिलानगर की ओर जाने वाले रास्ते पर तीन डम्फर
आते हुए दिखाई दिए । पुलिस टीम ने तीनों डम्फरों को पीछा कर पकडा, जिनसे रायल्टी वैध पत्र चाहा गया तीनों पर ही किसी प्रकार की रायल्टी या वैध पत्र नहीं पाया गया । इस पर पुलिस ने तीनों को मौके पर जब्त कर थाने पर खड़ा कराया गया । बाद में अग्रिम कार्रवाई  के लिए खनिज विभाग को सौंपा गया । इसके बाद तीन डंफरपुलिस कोेफिर आते हुए दिखाई दिए जिनसे भी वैध पत्र चाहा गया वैध पत्र उनके द्वारा मौके पर दिखाया गया परंतु तीनों डम्फर आॅवरलोडेड होने के कारण उनका एमव्ही एक्ट के तहत चालान काटे गए । उक्त कार्रवाई के कारण क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन माफियाओं में हडकम्प मच गया है ।

15 सौ की ट्रॉली  डाल रहे 25 सौ में
नगर में रेत माफिया बिना रायल्टी के शासन को चपत लगाकर प्रतिदिन हजारों रुपए की रेत मनमाने दामो में बेच रहे है । करैरा अभयारण्य में इन दिनों करोडो की  रेत जमा है । रेत माफिया इसे सिंध और महुअर नदी से निकालकर पर्यावरण को क्षति पहुंचा रहे है और सब कुछ जानकर भी विभाग चुप्पी साधे बैठा हुआ है और कोई भी कार्रवाई नही कर रहा है । रेत के जो डम्पर अमोला पुलिस ने सिरसौद चौराह से पकड़े वह भी अभयारण्य से भरकर आ रहे थे ,जिनके पास कोई भी रायल्टी नही थी ।

चल रहा बेरोकटोक रेत का धंधा
नगर में वन विभाग और करैरा अभयारण्य की वीटो से नगर के मुस्लिम और पाल जाति के लोग सुबह चार बजे अंधेरे में लोकी घाट हनुमान घाट कर्बला घाट बघेदरी गाँव चन्दपठा घाट से रेत निकाल कर नगर में मनमाने दामो पर रेत को बेच रहे है । एक ओर पुलिस  अधीक्षक  इन पर कार्रवाई करने की बात कर रहे  है वही पुलिस के कुछ सिपाही रेत के टैÑक्टर निकल वाने के हर माह पांच हजार रुपए ले रहे है । करेरा नगर के रेत माफिया बिना रोक टोक के दिन हो या रात बाजार में मनमाने दाम पर रेत डाल रहे । जिनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नही की जा रही हैं ।