तीन दिन से नहीं निकली धूप, तीसरे दिन 40 mm वर्षा
मुरैना : तीन दिन से चल रहा वारिश का दौर थमने का नाम नही ले रहा, पहले लोग बारिश न होने से परेशान थे लेकिन अब मात्र तीन दिन हुई वारिश से परेशान होने लगे हैं। आज तीसरे दिन मौसम विभाग द्वारा 40 मिमी वारिश दर्ज किये जाने की खबर है। तीन दिन से आकाश में बादल छाये रहने के कारण धूप नही निकल रही, जिससे घरों में प्रतिदिन धुलने वाले कपड़े भी नही सूख पा रहे।
बारिश के कारण शहर के अनेक हिस्सों में पानी भर गया है, उससे भी लोगों को परेशानी हो रही है। पिछले दो दिनों की तरह शुक्रवार को भी बारिश शुरू हो गई। पहले से ही बारिश होने के कारण मौसम में ठण्डक थी लेकिन आज यह ठंडक और भी बढ़ गई। 10 बजे शुरू हुईबारिश का दौर 12 बजे थम गया लेकिन शाम 4 बजे के बाद फिर आसमान से झमाझम वारिश होने लगी। वारिश के कारण सड़कों पर आवागमन काफी प्रभावित रहा, दुपहिया वाहन काफी कम संख्या में नजर आये। पैदल राहगीर भी छाता लेकर अपने आवश्यक कार्य निपटाने के लिये सड़कों पर निकले। दो दिन से लगातार हुई वारिश का पानी नाले-नालियां चौक होने एवं जल के निकास की व्यवस्थित योजना नही बन पाने के कारण हमेशा की तरह गली-मोहल्लों यहां तक कि मुख्य मार्गो पर वारिश का पानी भरा हुआ है। आज तीसरे दिन भी वारिश होने के कारण जलभराव की स्थिति लगभग जस की तस बनी हुई है। नगर निगम द्वारा फिलहाल ऐसी कोई व्यवस्था नही की गई है जिससे निचले मोहल्लो में घरों में भर रहे पानी एवं सड़कों पर भरे पानी को नगर से वाहर निकाला जा सके। शहर की शिक्षा नगर रोड, गोपालपुरा की पुरानी चुंगी नाका रोड और फाटक बाहर के उत्तमपुरा, सुभाष नगर, तुस्सीपुरा सहित पॉश कॉलोनियों में शुमार पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तीन से चार फुट तक जलभराव होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नहीं थम रहा बारिश का दौर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय