केन्द्रीय मंत्री तोमर सुनेंगे अंचल की व्यापारिक समस्याएं
ग्वालियर :
अंचल के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर शीघ्र ही म्रप चेबर आॅफ कॉमर्स में आपका सांसद आपके द्वारा कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व्यापारियों के बीच उपस्थित रहेंगे और व्यापारियों की समस्याओं को सुनेंगे और उन्हें शीघ्र हल कराने का प्रयास करेंगे। यह बात केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मप्र चेंबर आॅफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ हुई मुलाकात में कहीं। चेंबर में हुई इस बैठक में चेंबर के अध्यक्ष विष्णु गर्ग, मानसेवी सचिव भूपेंद्र जैन, मानसेवी संयुक्त सचिव डॉ. प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कैलाश लहारिया, पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्णदास गर्ग, डॉ. वीरेंद्र गंगवाल, गोविंद दास अग्रवाल, जीडी लड्ढा आदि मौजूद थे।
चेंबर के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम 19 जुलाई को हो सकता है। कार्यक्रम को लेकर व्यापारियों से सुझाव भी मांगे जा रहे हैंं। व्यापारी यह सुझाव 16 जुलाई तक चेंबर भवन में दें सकेंगे, इन सुझावों को मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया जा सके।

मंत्री यशोधरा राजे को शाम को सौंपेंगे मांग पत्र
मप्र चेंबर आॅफ कॉमर्स का प्रतिनिधि मंडल आज प्रदेश सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री यशोधरा राजे से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपेगा। चेंबर के अध्यक्ष ने बताया कि मुलाकात शाम को होने वाली है। इसमें मांग की जाएगी कि आर्डिनेंस फैक्टरी की स्थापना होने चाहिए इस मामले में अभी हाल ही में केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने भी पॉजीटिव रुख अपनाया था।