जबलपुर : कटनी साउथ स्टेशन पर आज सुबह दो टेÑन एक ही पटरी पर आ जाने से खलबली मच गई। गंभीर हादसा होता इससे पहले ही सर्तक पायलट ने टेÑन रोक दी। बाद में एक टेÑन को पीछे ले जाया गया। जिसके बाद दूसरी टेÑन आगे की और रवाना हुई।
सूत्र बताते हैं कि जम्मू से चलकर जबलपुर आने वाली जम्मूतवी एक्सपे्रस आज सुबह कटनी साउथ स्टेशन पर खड़ी हुई थी। कुछ देर बाद इसी स्टेशन पर लखनऊ-यशवंतपुर एक्सपे्रस को भी फ्लेश किया जा रहा था। यह टेÑन जैसे ही ए केबिन से कटनी साउथ के लिए आगे बढ़ी तभी उसके पायलट की नजर जम्मूतवी एक्सपे्रस पर पड़ गई। उसने तत्काल टेÑन को इमरजंसी ब्रेक लगाकर कं ट्रोल रूम क ो सूचित किया। वहां से मिले निर्देश के बाद इस टेÑन को दूसरे ट्रेक पर ले जाया गया, जिससे गंभीर हदसा होने से बच गया।
इस संबंध में जब कटनी एसएस से बात की गई तो उनका कहना था कि कटनी साउथ स्टेशन पर जम्मूतवी एक्सपे्रस का इंजन फेल हो गया था। जिसकी जानकारी के बाद कटनी-गुर्रा के बीच चलने वाली स्पेशल टेÑन का इंजन निकाल कर लगाया गया है। इसके बाद टेÑन को जबलपुर के लिए रवाना किया गया। एक ट्रेक पर दो टेÑन आने की कोई घटना नहीं हुई।

वाशिंग एप्रान के पाइप तोड़ते हुए मालगाड़ी फुर्र
एक दर्जन पाइप तोड़कर मालगाड़ी फुर्र हो गई। यह दृश्य जिसने भी मुख्य स्टेशन पर देखा आश्चर्य में पड़ गया। दरसल प्लेटफार्म-1 से मालगाड़ी गुजर रही थी। उसके कई वैगनों के  दरवाजे खुले हुए थे। दरवाजे वाशिंग एप्रोन के पाईपों से टकरा रहे थे। जिससे पाइप धड़ाघड़ टूट कर गिरने लगे और देखते ही देखते एप्रोन पानी लबालब हो गया।
सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम करीब 6.30 बजे जैसे ही प्लेटफार्म नंबर एक की लाइन से मालगाड़ी आगे बढ़ी उसके दरवाजे वाशिंग एप्रोन  से टकराने पर पाइप टूट गये जिससे एप्रोन और लाइन में पानी भर गया। 20 फुट ऊंचा फ ब्वारा चलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीएनडब्ल्यू कर्मियों ने पानी की सप्लाई बंद की।

डायरी में घटना दर्ज नहीं
उक्त घटनाक्रम मुख्य रेलवे स्टेशन पर डिप्टी एसएस कक्ष के सामने हुआ। जिसकी जानकारी के बाद घटना को डायरी में नहीं लिखा गया। जबकि रेल नियम के मुताबिक स्टेशन और प्लेटफार्म पर होने वाली किसी भी घटना, दुघर्टना होने पर उसकी विस्तृत जानकारी डायरी में लिखना अनिवार्य हैं।