एनएसयूआई कार्यकर्ता मालवीय चौक से निकले रैली की शक्ल में
जबलपुर। व्यापमं घोटाले के विरोध में आज स्कूल-कॉलेज बंद कराने निकले भारतीय राष्टÑीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं को पहले ही गिरफ़तार कर लिया गया। एनएसयूआई कार्यकर्ता सेंट अलायसिस कॉलेज जा रहे थे जिन्हें पेंटी नाका पर रोक लिया गया था। शहर में कहीं भी विवाद की स्थिति नहीं बनी जबकि कुछ स्कूल संचालकों ने प्रदर्शन को देखते हुए पहले ही छुट्टी कर दी थी।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विजय रजक ने कहा कि व्यापमं घोटाला देश का सबसे बड़ा घोटाला है, इसलिए इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। आज सुबह एनएसयूआई के आव्हान के तहत सभी कार्यकर्ता मालवीय चौक पर एकत्रित हुए। जिसके बाद वे रैली की शक्ल में महाविद्यालय और स्कूलों को बंद कराते हुए सदर पेंटीनाका चौक पहुंचे। जैसे ही उन्होने पेंटीनाका चौक स्थित महाविद्यालय में घुसने का प्रयास किया पुलिस ने उन्हे रोक दिया। इस दौरान पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 25 एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एनएसयूआई के सौरभ गौतम,कौशल यादव,योगेंद्र चक्रवर्ती,रिंकू बदलानी,मुनीश सोनकर,आदेश सोनी,सागर शुक्ला आदि मौजूद थे।
मोहन प्रकाश, अरुण कल आएंगे
सुप्रीम कोर्ट द्वारा व्यापम मामला सीबीआई को दिए जाने के बावजूद मुद्दे पर मचे बवाल के बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव कल 11 जुलाई को जबलपुर आ रहे हैं। ओवरनाइट एक्सप्रेस से सुबह आ रहे कांग्रेस नेता यहां स्थानीय नेताओं के साथ मिल कर मध्यप्रदेश बंद-जबलपुर बंद की रणनीति तय करेंगे, मौन जुलूस में शामिल होंगे और मेडिकल कॉलेज के दिवंगत डीन डॉ. अरुण शर्मा के निवास भी श्रद्धासुमन अर्पित करने जाएंगे। इसके पूर्व कांग्रेस कमेटी द्वारा यहां डॉ. अरुण शर्मा एवं पत्रकार अक्षय सिंह सहित व्यापमं से संबधित हुई मौतों पर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, पूर्व महासचिव संजय यादव, पूर्व विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया, रेखा विनोद जैन, रमेश चौधरी, वीरेंद्र चौबे, राममूर्ति मिश्रा, चमन श्रीवास्तव, भरत घनघोरिया, सम्मति सैनी, इंदिरा पाठक तिवारी, राजुल यादव, मनोज सेठ, मदन लारिया, अन्नू यादव, शैलेष राठौर, रामदास यादव, सत्येंद्र पचौरी आदि शामिल हुए।
कॉलेज बंद कराने के पहले गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय