अजमेर | नुपुर शर्मा को अजमेर दरगाह खादिम ने धमकी दी थी। धमकी देने का वीडियो वायरल होने के बाद दरगाह खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया गया। अब सलमान चिश्ती का नया वीडिया सामने आया। जिसमें पुलिस चिश्ती से कह रही है कि 'तू यही कहना की नशे में था। जिसके बाद सलमान चिश्ती को समझाने वाले दरगाह सीओ संदीप सारस्वत को हटा दिया गया है।वीडियो सामने आने के बाद अजमेर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। सलमान चिश्ती का एक और वीडियो वायरल हुआ। इसमें पुलिस उसे बचाव का तरीका बताते हुए दिख रही है। चिश्ती से पुलिसकर्मी कैमरे में यह कहते हुए कैद हुए हैं कि बोल देना कि नशे में था। वीडियो में पुलिस चिश्ती को गिरफ्तार कर ले जाती नजर आ रही है। साथ ही आ जाओ की आवाज आ रही है। वीडियो में कोई कह रहा है कि हम साथ में ही हैं, चिंता मत कर।
'बोलना नशे में हूं' नुपुर शर्मा को धमकी देने वाले को यह समझाती दिखी पुलिस
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय