ग्वालियर। जो नजर आ रहा था उसे कैनवास पर रंगों के सहारे उकेरा जा रहा था सड़क पर निकलते स्टूडेंट्स की इमेज, पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से जुड़े चित्रों में कूची से रंग भरे जा रहे थे इतना ही नहीं कैंपस में बिखरती हरियाली को भी स्टूडेंट्स ने अपनी कला में शामिल कर लिया ये कोई पेंटिंग कॉम्पीटिशन नहीं, बल्कि जीवाजी विश्वविद्यालय के डिस्टेंस एजुकेशन डिपार्टमेंट के एमए आर्ट की प्रायोगिक परीक्षा थी जिसमें शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग शहरों के स्टूडेंट्स आए प्रायोगिक परीक्षा की थीम लैंड स्केप निर्धारित की गई परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 369 रही।
प्रोफेशनल्स भी शामिल: प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स में कुछ नामी कलाकार भी हैं जो पंजाब और हरियाणा आदि राज्यों से आए इन्हें स्टेट लेवल के अवॉर्ड रंगकला के क्षेत्र में मिल चुके हैं सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलने वाली इस प्रायोगिक परीक्षा में स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा प्रकृति को अपनें रंगों में उतारा सभी ने हाई इंपीरियर शीट का उपयोग किया था जिसका साइज 60 वाय 20 इंच रखा गया।