मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और सुष्मिता सेन ने लैक्मे फैशन वीक की शुरुआत कर दी है। शिल्पा ने डिजाइनर मसाबा गुप्ता और सुष्मिता ने अमित अग्रवाल के लिए रैंप पर वॉक किया।
मसाबा गुप्ता नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की बेटी हैं। शो स्टॉपर परफॉर्मेंस में शिल्पा ने दुपट्टे के साथ ब्लैक प्रिंटेंड कट-आउट गाउन पहना हुआ था। वहीं सुश्मिता सेन अमित अग्रवाल के लिए शो स्टॉपर बनीं। सुष्मिता ने ब्लैक, स्ट्रिप्ड डे्रप गाउन पहना हुआ था। दोनों ही अभिनेत्रियां कमाल की लग रही थीं।