नई दिल्ली। सिंघम रिटर्न्स ने सिर्फ पांच दिन में 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लिया है। इसके साथ ही रोहित शेट्टी ऐसे पहले भारतीय फिल्म निर्देशक बन गए हैं, जिनकी लगातार पांच फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, सिंघम रिटर्न्स ने मंगलवार को 8.21 करोड़ का बिजनेस किया और इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 100.68 करोड़ रुपए हो गया। रोहित शेट्टी को पहली बार 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने का मौका गोलमाल 3 से मिला था। उसके बाद आई उनकी चारों फिल्में सिंघम, बोल बच्चन, चेन्नई एक्सप्रेस और सिंघम रिटर्न्स ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया।
माना जा रहा है कि सिंघम रिटर्न्स 150 करोड़ तक पहुंच सकती है।