सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने जिम्बाब्वे दौरे को सिर्फ औपचारिकता या विश्व कप से पूर्व परीक्षा नहीं बताया है, बल्कि उनके मुताबिक उनकी टीम जीतने के इरादे से जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम जिम्बाब्वे के दो सप्ताह के दौरे पर बुधवार को रवाना हुई।
क्लार्क ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह कठिन सीरीज होगी। यह सिर्फ औपचारिकता का दौरा नहीं है बल्कि हम जीतने जा रहे हैं। टीम में शेन वॉटसन, तेज गेंदबाज रेयान हैरिस और डेविड वार्नर नहीं हैं, जिनकी जगह फिल ह्यूग्स, मिचेल मार्श, बेन कटिंग, केन रिचर्डसन ने ली है। सभी के लिए मौके का फायदा उठाने का सुनहरा मौका है। आप इसीलिये इतनी मेहनत करते हैं कि देश के लिए जब भी खेलने का मौका मिले तो उसका पूरा फायदा उठा सकें।'