भोपाल । प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों आगर, विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद के उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होगा। मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक चलेगा। इसमें तीनों क्षेत्र के छह लाख से ज्यादा मतदाता हिस्सा लेंगे।

मतगणना 25 अगस्त को होगी। तीनों सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में है।