शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में बदरावास के समीप आज एक बस के अनियंत्रित होकर नदी में गिर जाने से छह यात्रियों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गये। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
रामपुर के तहसीलदार मुकेश शर्मा ने बताया कि जियोरी से शिमला जा रही निजी बस का चालक बदरावास के समीप एक संकरे पुल को पार करते समय वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और बस एक छोटी नदी में गिर गई। हादसे में एक महिला सहित छह लोगों की मौत हो गई तथा 18 लोग घायल हो गये।
मौके पर पहुंचे भारत.तिबत सीमा पुलिस के खोजी एवं बचाव दल ने मृतकों के शवों तथा घायलों को वहां से निकाला। घायलों को समीप के जोनल खेनरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
हिमाचल: शिमला जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त
आपके विचार
पाठको की राय