जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आएगा। एक तरफ वार्ता की बात करता है तो दूसरी तरफ सीमा पर गोलीबारी कर सीजा फायर उल्लंघन से भी बाज नहीं आता है। उफा में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात से पहले सीमा पर पाक ने फिर से गोलीबारी की।
इसमें बएसएफ का एक जवान भी शहीद हो गया। शहीद की पहचान कृष्ण कुमार निवासी झारखंड के रूप में हुई है। बीीएसएफ के डीजी ने बीएसएफ के जवान के शहीद होने की पुष्टि की है। पाकिस्तान पिछले कई दिनों से रूक रूकर गोलीबारी कर रहा है। इसके पीछे उसका मकस्द आतंकवादियों को घुसपैंठ करवाने का है। गतदिनों बारामूला में भी पाकिस्तानी गोलीबारी में भी एक जवान शहीद हो गया था। पिछले एक सप्ताह में पाकिस्तान ने तीसरीह बार सीज फायर का उल्लंघन किया है।
मोदी-शरीफ मुलाकात से पहले सीमा पर पाक ने फिर की गोलीबारी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय