श्रीनगर: दक्षिणी कश्मीर में पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए नजदीकी मार्ग बालताल और पारंपरिक मार्ग पहलगाम से यात्रा भारी बारिश की वजह से स्थगित कर दी गई है। यात्रा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि भारी बारिश से मार्ग में फिसलन हो जाने के कारण बालताल और पहलगाम से अमरनाथ की यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। किसी भी यात्री को गुफा की ओर बढने की अनुमति नहीं दी गई है तथा जो यात्री रात में गुफा के समीप ठहरे थे, उन्हें वहीं रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौसम में सुधार के बाद ही यात्रा बहाल किये जाने का निर्णय लिया जायेगा।  
 
इस बीच यात्रा के दौरान कल दो और श्रद्धालुओं की मौत हो जाने के बाद मृतकों की कुल संख्या छह हो गई है। नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में इंदौर के फिरोजपुर से यात्रा पर आये 35 वर्षीय सुरेश जाटव की पवित्र गुफा के समीप हृदयाघात से मौत हो गई। सुरेश को पास ही एक चिकित्सा शिविर ले जाया या, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घटना में पवित्र गुफा के समीप ही दो श्रद्धालु फिसल जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
दोनों घायलों को समीप के चिकित्सा शिविर में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए आधार शिविर अस्पताल ले जाया गया जहां इनमें से एक ने दम तोड दिया। इन दोनों की पहचान नहीं की जा सकी है। प्रवक्ता के मुताबिक अब तक एक लाख 21 हजार 328 श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवङ्क्षलग का दर्शन कर चुके हैं।