वियना: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने ईरान परमाणु वार्ता से हटने की धमकी देते हुए संकेत दिया है कि राजनयिक तेहरान के साथ समझौता नहीं कर पाएंगे तथा और विलंब होने पर शीघ्र समझौते के अमेरिकी प्रयास जटिल हो जाएंगे।

ईरान ने इस पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगियों पर गतिरोध पैदा करने का आरोप लगाया है। केरी और अन्य पश्चिमी अधिकारियों ने कहा कि ईरान ने अपना परमाणु कार्यक्रम वापस लेने के लिए अब तक कोई कड़ा राजनीतिक फैसला नहीं किया है। लेकिन एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका और उसके साझेदार ईरान को परमाणु गतिविधियों की अनुमति के स्तर तथा तेहरान के खिलाफ लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध समाप्त करने संबंधी कई मुख्य प्रतिबद्धताओं से अपने कदम पीछे खींच रहे हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कल 19वीं सदी के विनेज पैलेस के बाहर संवाददाताओं से कहा ‘‘यह अंतहीन सिलसिला नहीं है। हम फैसले के लिए हमेशा इंतजार नहीं कर सकते। अगर कड़े फैसले नहीं लिए गए तो हम इस प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए कहने को तैयार हैं।’ ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम संबंधी समझौते के लिए विनेज पैलेस में पिछले 13 दिनों से बातचीत हो रही है।