लखनऊ : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री द्वारा परमाणु हथियारों की धमकी के बीच रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज यहां कहा कि भारत अपनी रक्षा करने में सक्षम है। पार्रिकर ने कहा कि आर्थिक पिछड़ेपन और बेरोजगारी की वजह से आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है। 

सेना के एक कार्यक्रम में आए पार्रिकर ने पत्रकारों से कहा कि भारत शान्ति चाहता है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम अपने रक्षा मामलों से समझौता करेंगे। रक्षामंत्री ने सैनिकों को ‘वन रैंक वन पैंशन’ की खुशखबरी जल्द ही देने का भरोसा दिलाया। पार्रिकर ने कहा कि उनकी सरकार इसके लिए कटिबद्ध है। इसे जल्द ही लागू किया जाएगा।