जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी तमारा कोरपास्च भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक दिन पहले ही टेनिस स्टार राफेल नडाल के साथ सेल्फी ली थी और अब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव आने के बाद वह फ्रांस में अपने अगले टूर्नामेंट से हट गई हैं। ऑल इंग्लैंड क्लब में शामिल खिलाड़ियों के बीच यह कोरोना का चौथा मामला है।
कोरपास्च को पहले दौर के एकल मैच में हीथर वॉटसन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने फ्रांस की खिलाड़ी हार्मनी टैन की आलोचना की। टैन एकल मुकाबलों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए युगल के मुकाबले से हट गई थीं। हार्मनी टैन ने शुरुआती मुकाबले में सेरेना विलियम्स को हराया था। वह चौथे दौर में पहुंच गई हैं। इस गैर वरीय खिलाड़ी ने शनिवार को ब्रिटिश खिलाड़ी कैटी बोल्टर को 6-1, 6-1 से मात देकर चौथे दौर में अपनी जगह पक्की की।