विंबलडन 2022 में महिला सिंगल्स के तीसरे राउंड में दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी इगा स्विटेक महिला सिंगल्स के तीसरे दौर से बाहर हो गई हैं। उन्हें वर्ल्ड नंबर-37 फ्रांस की एलीज कॉर्नेट ने 6-4, 6-2 से हरा दिया। इस हार के साथ ही पोलिश विश्व नंबर 1 के लिए 37 मैचों की जीत का सिलसिला समाप्त हो गया। स्विटेक ने हाल ही में फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स का खिताब जीता था। हालांकि, विंबलडन में फ्रांस की 37वीं रैंकिंग वाली कॉर्नेट के खिलाफ उन्होंने कई गलतियां कीं। विंबलडन के नंबर एक कोर्ट पर 1 घंटे 33 मिनट तक चले मैच में स्विटेक ने 33 अप्रत्याशित गलतियां कीं, जबकि कॉर्नेट ने केवल सात बार ऐसा किया। स्विटेक इस साल फरवरी से एक भी मैच नहीं हारी थीं। उन्होंने लगातार छह टूर्नामेंट जीते थे।
वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्विटेक तीसरे राउंड में हारीं
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय