ग्वालियर। व्यापमं कांड का गूंज अब और जोर पकड़ती जा रही है। मंगलवार को भाजयुमो के युवा संवाद कार्यक्रम में तो संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में इस मुद्दे पर हंगामा हो गया। व्यापमं का सच क्या है? सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक दुबे ने ठाकुर से जब यह सवाल किया तो वहां मौजूद युवाओं का जोश दूना हो गया और अभिषेक के समर्थन में उठ खड़े हुए।

इससे कार्यक्रम में व्यवधान आ गया और कार्यकर्ता अभिषेक को बाहर ले गए। इससे कार्यक्रम कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। हालांकि बाद में ठाकुर ने सवाल का जबाव देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर हर कोई सच्चाई जानना चाहता है। पत्रकार अक्षय की मौत से मैं स्वयं, साथ ही भाजपा और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी दुःखी होंगे। इसीलिए सीएम किसी भी जांच एजेंसी से जांच कराने की कह चुके हैं। वैसे भी अभी हाईकोर्ट की निगरानी में जांच चल रही है।