दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले राहुल चोटिल हो गए थे और पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। अब उनकी सर्जरी हो चुकी है और वो टीम में वापसी के लिए अभ्यास शुरू करेंगे। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने जर्मनी में सर्जरी कराने के बाद अपनी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि उनकी सर्जरी शफल रही है और अब उनकी वापसी का सफर शुरू होगा। राहुल के साथ उनकी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी भी जर्मनी में हैं और सर्जरी के दौरान उनकी मदद कर रही हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले राहुल चोटिल हो गए थे और पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। अब उनकी सर्जरी हो चुकी है और वो टीम में वापसी के लिए अभ्यास शुरू करेंगे। राहुल को ग्रोइन इंजरी हुई थी। इस चोट की वजह से वो दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के अलावा पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं।
केएल राहुल ने सर्जरी के बाद शेयर की तस्वीर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय