मोहम्मद शमी भारत की टेस्ट टीम के नियमित सदस्या हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भी वो भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि, उन्होंने आखिरी टी20 मैच पिछले साल नामीबिया के खिलाफ खेला था। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 के अंतर से जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए तैयार है। हालांकि, आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल कोई भी खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। दोनों टीमों के कोच तक अलग हैं। आयरलैंड के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण को भारत को कोट बनाया गया था, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद भारत को तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन वनडे मैच भी खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 में अब थोड़ा ही समय बचा है। ऐसे में भारत के लिए यह टी20 सीरीज बेहद अहम रहने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया में कौन होगा बुमराह का जोड़ीदार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय