मुंबई: ऐश्वर्या राय की जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है। वह इन दिनों अपनी कमबैक फिल्म 'जज्बा' को लेकर चर्चा में हैं। उनके प्रशंसकों में भी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इससे जुड़ी उनकी एक फोटो वायरल हो गई है।

ऐश्वर्या की बड़े पर्दे पर वापसी की बात से लोगों में काफी उत्सुकता है, शायद इसी वजह से सेट पर से किसी ने उनकी एक फोटो लीक कर दी है। इस फिल्म में ऐश्वर्या एक वकील की भूमिका निभा रही हैं। यह तस्वीर सेट पर बने कोर्ट रूम की है।

उनके अलावा इस फिल्म में शबाना आजमी, इरफान खान भी नजर आएंगे। कोर्ट रूम से ऐश्वर्या का फर्स्ट लुक वायरल होने पर संजय गुप्ता का कहना है, 'चोरी का माल सभी को अच्छा लगता है। जिस किसी को भी यह मिल रहा है वो कितना उतावला हो रहा है।'

इस फिल्म का आधिकारिक पोस्टर पिछले दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल' में रिलीज किया गया था। संजय गुप्ता की यह फिल्म 'जज्बा' दक्षिण कोरियाई फिल्म 'सेवन ड़ेज' का रीमेक है, जो नौ अक्टूबर 2015 को रिलीज होगी। खैर, ऐश्वर्या की इस कमबैक फिल्म को लेकर उनके प्रशंसकों में काफी उत्साह है।