मुंबई : राजस्थान के दौसा में सड़क हादसे का शिकार हुईं भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ट्विटर पर हादसे का शिकार हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। हालांकि साथ ही उन्होंने इस हादसे के लिए मारी गई बच्ची के उसके पिता को ही जिम्मेदार ठहराया है।
हेमा मालिनी ने ट्वीट में लिखा, 'मुझे लगता है कि अगर बच्ची के पिता ने ट्रैफिक नियमों को सही से पालन किया होता, तो यह हादसा नहीं हुआ होता। बच्ची की जान नहीं गई होती।'
इसके साथ ही हेमा ने मीडिया पर यह आरोप लगाया कि उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। उनहोंने कहा, 'हादसे के वक्त मैं असहाय थी। मैं सदमे में थी तब मीडिया ने सनसनी फैलाई और मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई।'
गौरतलब है कि पिछले दिनों दौसा में हुए इस हादसे में हेमा मालिनी को भी काफी चोटें आई है। वहीं इस एक्सिडेंट में दो साल की बच्ची की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए थे। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर इस हादसे में गलती किसकी थी। लेकिन हेमा मालिनी ने इस पर अपनी सफाई पेश कर दी है।