कोलकाता: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और एटलेटिको डि कोलकाता के सह मालिक सौरव गांगुली 10 जुलाई को मुंबई में होने वाले इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट के घरेलू ड्राफ्ट के दौरान मौजूद रहेंगे।
आईएसएल के दूसरे सत्र से पहले टीम के संयोजन पर भरोसा जताते हुए गांगुली ने कहा, ‘‘मैं मुंबई में ड्राफ्ट में हिस्सा लूंगा। इस सत्र में हमारी टीम पिछली बार से अधिक मजबूत है। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, पिछले सत्र के अच्छे प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद है।’’ सूत्रों के मुताबिक एटीके की टीम आईलीग चैम्पियन मोहन बागान के गोलकीपर देबजीत मजूमदार और कई स्थानीय खिलाडिय़ों को टीम के साथ जोडऩे को लेकर उत्सुक है।