कराची : पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान ने राष्ट्रीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट और श्रृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाने के बाद कहा कि उन्होंने हमेशा आलोचना को सकारात्मक रूप से लिया।
उन्होंने कहा, कोई कुछ भी कहे मैंने कभी अपनी क्षमता पर संदेह नहीं किया। मेरा सबसे बड़ा आत्मविश्वास मेरे प्रशंसक और मेरा परिवार है। पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि वह हमेशा अपनी टीम और देश के लिए खेले। इस बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि उन्होंने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे लेकिन हमेशा मजबूत बनकर वापसी की।
यूनिस की 171 रन की पारी पाकिस्तान की ओर से चौथी पारी में सर्वोच्च स्कोर है। इसके अलावा यह चौथी पारी में टेस्ट क्रिकेट का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है।