नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जुलाई को श्रीनगर में इफ्तार पार्टी आयोजित कर सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि वह पूर्व सांसद एवं मंत्री गिरधारी लाल डोगरा की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 17 जुलाई को जम्मू का दौरा करेंगे और उसी दिन श्रीनगर जाएंगे।

ईद उल फितर से पहले 17 जुलाई आखिरी शुक्रवार होगा। चांद दिखने के आधार पर ईद उल फितर 18 जुलाई या 19 जुलाई को मनाया जाएगा। पिछले वर्ष मोदी जम्मू-कश्मीर में आयी भीषण बाढ़ से हुए विनाश की पृष्ठभूमि में दीपावली वाले दिन श्रीनगर में थे।