भुवनेश्वर कुमार ने आयरलैंड के खिलाफ पहले ही ओवर में विकेट चटकाया और इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में पावरप्ले के अंदर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए यादगार रहा। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में पहली बार कप्तानी की तो उमरान मलिक ने टीम इंडिया के लिए पहला मैच खेला। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने भी अपने प्रदर्शन से यह मैच खास बना लिया। भुवनेश्वर कुमार ने आयरलैंड के खिलाफ पहले ही ओवर में विकेट चटकाया और इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में पावरप्ले के अंदर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के टिम साउदी और वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री को पीछे छोड़ा।
भुवनेश्वर कुमार तोड़ेंगे पाकिस्तानी गेंदबाज का रिकॉर्ड
आपके विचार
पाठको की राय