नई दिल्ली । केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कांग्रेस अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। इस बीच कांग्रेस नेता 20 अलग-अलग जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कांग्रेस ने 'अग्निपथ की बात, युवाओं से विश्वासघात' अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी पूरे देश में मीडिया से बातचीत करेगी। शिमला में आलोक शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। देहरादून में मानवेंद्र सिंह, चंडीगढ़ में सांसद रंजीत रंजन, नई दिल्ली में सांसद शक्तिसिंह गोहिल, जयपुर में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, अहमदाबाद में अलका लांबा, मुंबई में सुप्रिया श्रीनेत, बेंगलुरू में एमएम पल्लम राजू, चेन्नई में सासंद गौरव गोगोई, हैदराबाद में सांसद नसीर हुसैन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पार्टी के अन्य नेता भी इस मुद्दे को लेकर इसी तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
अग्निपथ योजना के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय