आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की। बारिश से बाधित इस मैच में दीपक हुड्डा और कप्तान हार्दिक ने बल्ले से कमाल किया। वहीं, गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और युजवेन्द्र चहल सुपरहिट रहे। भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला भारत के नाम रहा। टीम इंडिया ने यह मैच सात विकेट से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब भारत यह सीरीज नहीं गंवा सकता। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की और बतौर कप्तान अपने पहले मैच में हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके अलावा युजवेन्द्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने भी टी20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की। बल्ले के साथ दीपक हुड्डा का प्रदर्शन भी शानदार रहा। बारिश से बाधित इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन डेब्यू मैच में उमरान मलिक कुछ खास नहीं कर पाए। बारिश की वजह से यह मैच 12 ओवर का कर दिया गया था। और आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए। भारत ने तीन विकेट खोकर 10 ओवर के अंदर लक्ष्य का पीछा कर लिया।
डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे उमरान मलिक
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय