धर्मशाला : दलाई लामा के घर के बाहर स्थित तिब्बती मंदिर के भीतर और आसपास जमा हजारों अनुयायियों ने उनका 80 वां जन्मदिन मनाया। तिब्बती परंपरा के मुताबिक किसी व्यक्ति का 80 वां जन्मदिन खास महत्व रखता है और लोग इसे उपलब्धि के तौर पर मनाते हैं।
निर्वासन में तिब्बती संसद के स्पीकर पेनपा शेरिंग ने कहा कि हम अपने पावन दलाई लामा के शतायु होने की कामना करते हैं। उनकी सारी कामनाएं तुरंत पूरी हों।
हजारों लोगों ने मनाया दलाई लामा का 80वां जन्मदिन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय