मुंबई: कॉमेडी फिल्म 'वेलकम बैक' के पोस्टर के बाद ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। 'वेलकम बैक' अनीस बज्मी डायरेक्टेड 'वेलकम' का सीक्वल है। ट्रेलर खूब गुदगुदाने वाला है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म फिर दर्शकों को खूब हंसाएगी। 'मुझे भारतीय सिनेमा के प्रति जुनून की हदतक लगाव है' 'वेलकम बैक' के ट्रेलर में कुछ आर्टिस्ट 'वेलकम' से बदले गए हैं।

जैसे इस बार फिल्म में अक्षय कुमार और कट्रीना कैफ की जगह जॉन अब्राहम और श्रुति हसान नजर आएंगी। ट्रेलर में नाना पाटेकर अपने बिदांस डॉन स्टाइल में एक बार फिर गुदगुदाएंगे और अनिल कपूर एक बार फिर मजनू भाई के स्टाइल में लोगों का दिल जीतेंगे।