नई दिल्लीः बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और मीरा की शादी आज होगी, शादी का कार्ड इस हफ्ते की शुरुआत में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।शादी का कार्यक्रम दिल्ली के छतरपुर स्थित एक फार्महाउस में होगा और डिनर पार्टी गुड़गांव के होटल ओबराय में आयोजित होगी। शाहिद कपूर के लिए  ओबरॉय होटल का 'प्रेसीडेंशियल सुइट' बुक है, एक रात का 6 लाख किराया है।

जब कार्ड डिजाइनर रवीश कपूर से संपर्क किया गया तो उसने बताया, 'ऑफ-व्हाइट कलर का ये कार्ड और कार्ड के साथ जाने वाला गिफ्ट सब कुछ शाहिद कपूर ने खुद ही डिसाइड किया ह़ै। कार्ड के कलर से लेकर कार्ड पर पी-कॉक लोगो तक सब कुछ शाहिद का ही सलेक्शन है, शाहिद कलर को लेकर गजब का सेंस रखते हैं।'    

 शादी के कार्ड के साथ टी-ब्लेंडर गिफ्ट के तौर पर भेजा गया है। शाहिद के पापा पंकज कपूर टी-लवर हैं। कार्ड डिजाइनर ने बताया, 'कार्ड से ट्रेडिशनल गोल्डेन कलर गायब है और ये भी शाहिद का ही फैसला था। शाहिद कार्ड में कोई भी चटक रंग नहीं चाहते थे।'रवीश कपूर ने आगे बताया, 'शादी में 500 मेहमानों को इनवाइट किया गया है। रिसेप्शन के लिए अलग कार्ड बनवाए गए हैं। रिसेप्शन में सभी टॉप सेलेब्रिटी के आने की उम्मीद है। रिसेप्शन कार्ड जल्द ही आपके सामने होगा, अभी मैं उससे जुड़ी और जानकारी नहीं दे सकता।