नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज संकेत दिया कि निकट भविष्य में रेल किराए एवं भोजन की दरों में इजाफा किया जा सकता है।

प्रभु ने यहां रेल भवन में एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं द्वारा किराए एवं भोजन इत्यादि की दरों में वृद्धि के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि रेलवे जनता से किराए के रूप में जो पैसा लेती है वह उन्हें सुविधाओं एवं सेवाओं के रूप में लौटाती है।

यदि उन्हें बेहतर सुविधा एवं सेवा चाहिए तो उन्हें भी अधिक खर्च करने को तैयार रहना चाहिए। रेल मंत्री ने कहा कि रेल यात्री भी इसके लिए तैयार हैं और रेलवे भी  बेहतर  सेवा  एवं  सुविधा  के लिए प्रतिबद्ध है।