बादशाह शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने के इस खास मौके पर अपकमिंग फिल्म पठान का लुक जारी किया गया। इसके साथ ही शाहरुख पहली बार इंस्टाग्राम लाइव सेशन में आए, जहां उन्होंने अपने फैंस के पूछे गए लगभग सभी सवालों के जवाब दिए। शाहरुख ने अपनी फिल्म से लेकर सलमान खान की दोस्ती तक की सारी बातें की। इसी बीच SRK ने एक बॉलीवुड एक्टर की तारीफ करते हुए उनके एक्शन सीन्स को अपना इंस्पिरेशन बताया। इतना ही नहीं उन्होंने उनके साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की।
शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के जरिए कई फैंस के सवालों के जवाब दिए। इसी बीच एक्टर टाइगर श्रॉफ ने आकर कमेंट किया होगा। जिसे शाहरुख पढ़कर काफी खुश हो गए और उन्होंने कहा, मेरे दोस्त टाइगर श्रॉफ, न सिर्फ दोस्त बल्कि मेरे बेबी जैसा, क्योंकि वो दादा का बेटा है। थैंक्यू ऑनलाइन आकर यहां कमेंट करने के लिए। शाहरुख खान ने टाइगर श्रॉफ की तारीफ करते हुए कहा, मैंने फिल्म वॉर में आपको एक्शन करते देखा है। जो मुझे काफी पसंद आया और वही से मैं एक्शन करने और ऐसी फिल्मों के लिए प्रेरित हुआ हूं। मैं भी एक्शन करने जा रहा हूं, जो आपके जितना बेहतर नहीं है। न ही मेरी मसल्स आपकी जितनी शार्प है लेकिन मैं ट्राई कर रहा हूं। आप मेरी प्रेरणा है और इंशाल्लाह मुझे आपके साथ फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा।