सुपरस्टार सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स के साथ अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं, जिन्हें अक्सर वह याद करते रहते हैं। पिछले दिनों अबू धाबी में हुए आईफा अवॉर्ड में सलमान ने एक्टर सुनील शेट्टी से जुड़ी अपनी एक याद साझा की, जिसे उन्होंने अपनी लाइफ का सबसे यादगार पल भी बताया। इस खास पल को याद करते हुए सलमान की आंखें नम हो गईं। इवेंट में मौजूद सभी सेलेब्स सलमान की बात सुनकर भावुक दिख रहे थे।
इवेंट के होस्ट और एक्टर रितेश देशमुख सलमान खान से पूछते हैं कि आपकी जिंदगी का सबसे मेमोरेबल मोमेंट क्या है? इस पर सलमान कहते हैं, 'काफी साल पहले जब पैसे नहीं हुआ करते थे, सुनील शेट्टी अन्ना की एक दुकान थी। एक दिन मैं वहां चला गया। महंगी दुकान थी, जहां से मैं सिर्फ एक शर्ट या एक जींस ले सकता था। तो मैंने सिर्फ एक जींस ली। 'सुनील शेट्ट ने देखा कि मेरे पास पैसे नहीं थे...तो उन्होंने अपनी तरफ से स्टोन वॉश का शर्ट मुझे दिया और उन्होंने देखा कि मेरी नजर उस स्टोन पर्स पर थी। तो अन्ना मुझे अपने घर लेकर गए और उन्होंने मुझे वो वॉलेट भी दी। तो ये मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल है।' ये किस्सा बताते हुए सलमान खान की आंखों में आंसू आ जाते हैं तो सुनील शेट्टी के बेटे और एक्टर अहान शेट्टी उठकर उन्हें गले लगा लेते हैं। सलमान खान का ये वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है