रणजी ट्रॉफी 2021-22 का फाइनल मैच मुंबई और मध्यप्रदेश की टीम के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन है और मध्यप्रदेश ने पहली पारी में बढ़त बना ली है। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 374 रन बनाए। इसके जवाब में मध्यप्रदेश का स्कोर छह विकेट पर 450 के पार जा चुका है। यश दुबे और शुभम शर्मा के बाद रजत पाटीदार ने भी शतक जड़ दिया है। उनके साथ सारांश जैन क्रीज पर मौजूद हैं।मध्य प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशू मंत्री 31 रन और शुभम शर्मा 116 रन बनाकर आउट हुए। यश दुबे ने 133 रन की पारी खेली। कप्तान आदित्य सूर्यवंशी 25 और अक्षत रघुवंशी नौ रन बनाकर आउट हुए। पर्थ शाहनी ने 11 रन बनाए। मुंबई के लिए तुषार देशपांडे, सम्स मुलानी और मोहित अवस्थी ने दो-दो विकेट लिए।
मध्यप्रदेश का स्कोर छह विकेट पर 450 के पार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय