भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। टीम इंडिया को वहां एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। एक से पांच जुलाई तक होने वाला इकलौता टेस्ट पिछले साल खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा होगा। तब पांचवां मुकाबला कोरोनावायरल महामारी के कारण नहीं हो सका था। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के सामने एक गंभीर चुनौती आ खड़ी हुई है।दरअसल, भारतीय टीम दौरे पर अपना पहला अभ्यास मैच लिसेस्टरशायर के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में केएस भरत ने पहली पारी में नाबाद 70 रन बनाकर अपना दावा ठोक दिया। वहीं, लिसेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए ऋषभ पंत ने 76 रन की पारी खेल दी। अब टीम इंडिया के सामने यह चुनौती है कि किस खिलाड़ी को बतौर विकेटकीपर मौका दे।
एजबेस्टन टेस्ट में कौन होगा भारत का विकेटकीपर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय